- Advertisement -
शिमला। राजधानी के उपनगर संजौली स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कुछ लोगों ने सड़क पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर अपने लिए पार्किंग बना डाली है । सड़क के बीचों बीच लोहे के खंभे गाड़कर इनमें जंजीर और सरिए आदि लगा कर पर्किंग बना दी है। इतना ही नहीं कौन सी गाड़ी किस जगह खड़ी होगी, इसके लिए नंबर तक मार्क कर दिए गए है । हाउसिंग बोर्ड में इस तरह की गुंडागर्दी और मनमानी पर प्रशासन की मिलीभगत दिखाई दे रही है।
स्थानीय और रिहायशी कॉलोनियों में रह रहे बाशिंदों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग पुलिस और हाउसिंग बोर्ड को कर दी गयी है । लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । गौरतलब है कि इस कॉलोनी से सैंकड़ों लोग बाईपास रोड के लिए आते-जाते है और इसी रास्ते बाईपास रोड की तरफ स्थित स्कूल के लिए छात्र भी आते- जाते है। लेकिन करीब आधी से ज्यादा सड़क पर किए गए अतिक्रमण के चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अंधेरगर्दी राजधानी के बीचों बीच होना समझ से परे है और प्रशासन का इस दिशा में कोई कार्रवाई न करना निराशाजनक है । स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पर अविलंभ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं ।
- Advertisement -