-
Advertisement
Sanjauli Mosque | Viral Video | Shoaib Jamai |
/
HP-1
/
Sep 25 20242 weeks ago
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित संजौली मस्जिद विवाद का मसला गहराता ही जा रहा है। पहले लग रहा था कि ये मसला शांत हो रहा है,लेकिन जैसे ही AIIMIM नेता शोएब जमाई का संजौली मस्जिद के अंदर से वीडियो सामने आया तो ये मसला फिर से गहराने लगा है। वीडियो में शोएब जमाई बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मस्जिद वैद्य है या अवैद्य कोर्ट तय करेगा। वह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करेंगे,क्योंकि कानून सबके लिए समान हैं।
Tags