-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी शुक्ला के साथ अटैच हुए संजय दत्त,सहप्रभारी की निभाएंगे भूमिका
हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के साथ पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय सचिव (National Secretary) के तौर पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को अटैच किया है। यानी वह शुक्ला के साथ हिमाचल के सहप्रभारी (Himachal’s co-incharge) की भूमिका निभाएंगे। संजय दत्त मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं,व वहां पर पूर्व में एमएलसी भी रहे हैं। इससे पहले उन्हें पार्टी ने तमिलनाडू व पुडुचेरी में लगाया हुआ था।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम आदेश-पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा खारिज
पार्टी के नए आदेशों में उन्हें वहां से रिलीव कर दिया गया है। अब उन्हें हिमाचल में शुक्ला के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमाचल में शुक्ला के अलावा सहप्रभारी के तौर पर गुरकीरत कोटली भी पार्टी का जिम्मा निभा रहे हैं। वह पंजाब से एमएलए भी हैं। आज पार्टी के आदेशों में इमरान प्रतापगडियां को अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमैन बनाया गया है।