- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (Varanasi) में नामांकन भरने से पहले करीब सवा करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रोड शो (Road Show) किया था। यह आरोप आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लगाए हैं। संजय सिंह ने वाराणसी एडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी ने रोड शो में चुनाव आयोग द्वारा तय की गई राशि से ज्यादा पैसे खर्च किए।
संजय सिंह का आरोप है कि मोदी के रोड शो में 1 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च हुए। शिकायत में संजय सिंह ने कहा है कि चुनाव आयोग से 70 लाख रुपए की खर्च सीमा निर्धारित है। संजय सिंह ने चुनाव आयोग (EC) से अपील की है कि नियमों की अनदेखी करने के लिए पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए।
शिकायत में कहा गया है कि मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बीजेपी (Bjp) व एनडीए के कई नेता निजी विमान से आए थे। संजय सिंह ने प्रकाश सिंह बादल, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और उद्धव ठाकरे के विमान खर्च का हिसाब 64 लाख रुपए बताया है। इसके अलावा अन्य मदों में खर्च हुए पैसे का जिक्र भी उन्होंने किया है। मोदी ने वाराणसी से शुक्रवार को अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया था। इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया था। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता बनारस पहुंचे थे।
- Advertisement -