-
Advertisement
IPL 2024: मैच हारने पर KL राहुल पर भड़के संजीव गोयनका…..अब फैंस ने लगाई क्लास
SRH vs LSG: बुधवार को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और टीम के कप्तान केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गायनका राहुल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। अब वीडियो में दोनों के बीच क्या बात हुई, यह तो किसी ने नही सुना लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) गुस्से में हैं और KL राहुल (KL Rahul) असहज दिखाई दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर रोहुल के फैंस ने संजीव गोयनका की जमकर क्लास लगाई है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ फैंस का कहना है कि राहुल को ये टीम छोड़ देनी चाहिए।
How an Entrepreneur can be so hard man it's a match or a game where you win or lose it's really a painful experience for #KLRahul pic.twitter.com/bm6yVTu301
— Saikrishna🏏🎤🖋️ 🌱💂🎬 (@SaiKris75286313) May 9, 2024
संजीव गोयनका पर राहुल के फैंस (Fans of Rahul) लगातार निशाना साध रहे हैं। मैच में मिली हार की भड़ास सबके सामने राहुल पर उतारना फैंस को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। संजीव गोयनका और राहुल की बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका शायद बड़े बिजनेस मैन तो है, लेकिन इनमें सहनशीलता बिलकुल नहीं है, RCB इनते आईपीएल हार गई फिर भी उनके मालिक ने ऐसी अभद्रता नही करी, जो कल केएल राहुल के साथ हुई है, केएल राहुल को तुरंत कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’
SRH के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को ग्राउंड पर ही जमकर डांटा वह काफी देर तक केएल राहुल पर चिल्लाते रहे करोड़ों दर्शकों ने यह नजारा लाइव देखा
अगर यह सच हो तो राहुल को अभी ही टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए#KLRahul pic.twitter.com/sexHfj8hxN— आप का अजय 🇮🇳 (@Hii_Ajju) May 9, 2024
वहीं, एक और फैंस ने लिखा- #LSG के टीम मालिकों द्वारा दयनीय व्यवहार, आपके पास लाइव टेलीकास्ट के सामने यह बकवास करने का कोई अधिकार नहीं है #KLRAHUL आप एक बीस्ट फ़्रेंचाइज़ में शामिल होने के योग्य हैं……..शर्म आनी चाहिए मिस्टर गोयनका
Pathetic Behaviour by team owners of #LSG You don't have bloddy rights to do that shit in front of live telecast #KLRAHUL You deserve to be in a beast franchise
Shame on you Mr Goenka pic.twitter.com/WGDykgAWtq— Thanos (@father_of_demon) May 9, 2024
Unprofessional and unacceptable behaviour of Goenka with talented #KLRahul pic.twitter.com/iDWVtjiSpt
— Ashish (@error040290) May 9, 2024
Money can't teach you Manners.
Leaders compliment in public and criticize in private.
Unprofessional and unacceptable behaviour of #Goenka with #KLRahul
Just imagine the level of humiliation and embarassment his employees must be facing. #SRHvLSG
pic.twitter.com/fuRcHLB6WR— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) May 9, 2024
लखनऊ को मिली छठी हार
वहीं, बात अगर मैच की करें तो टीम लखनऊ (Team Lucknow) ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए और हैदराबाद को 166 रनों का टारगेट दिया। लखनऊ के खिलाड़ी आयूष बदोनी की नाबाद 55 और निकोलस पूरन की नाबाद 48 रनों की पारी के दम पर टीम ने 165 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। यह लखनऊ की 12 मैचों में छठी हार है और अब टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी कम हो गई है।