- Advertisement -
हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिवाली (Diwali) के अवसर पर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में चल रहे सांसद स्टार खेल महाकुंभ के पुरस्कार वितरण समारोह में पार्लियामेंट्री स्तर पर विजेता टीमों को लाखों रुपए के नगद पुरस्कार व मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया।
सांसद स्टार खेल महाकुंभ के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2022 तक न्यू इंडिया विजन के साथ देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं। खेल का सेक्टर भी इस से अछूता नहीं है और समय की मांग है कि हम सिर्फ़ खेलों को देखने या पसंद करने वाले नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले विश्वस्तरीय खिलाड़ी पैदा करने वाले देश के रूप में हमारी पहचान बने। सांसद स्टार खेल महाकुंभ देश में अपनी तरह का इकलौता और अनूठा खेल आयोजन था, जिसमें पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों को टी शर्ट, मेडल व प्रशस्ति पत्र और 20 लाख रुपए के नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया है।
सांसद स्टार खेल महाकुंभ में पार्लियामेंट्री स्तर क्रिकेट में ऊना (Una) सदर विजेता रही। बिलासपुर सदर की टीम प्रथम रनर अप, हमीरपुर सदर की टीम सेकेंड रनर अप और देहरा (Dehra) की टीम थर्ड रनर अप रही। विजेता टीम को एक लाख, प्रथम रनर अप को पचास हजार, सेकेंड व थर्ड रनर अप को 21-21 हजार रुपए मिले। बास्केटबॉल (Basketball) में डेरा परोल टौणी देवी विजेता, हमीरपुर सदर फर्स्ट रनर अप, नादौन सेकेंड रनर अप व भोरंज थर्ड रनर अप रही।
वॉलीबॉल (Volleyball) में हरोली ने बाजी मारी। झंडूता फर्स्ट रनर अप, भोरंज सेकेंड रनर अप व हमीरपुर थर्ड रनर अप रही। कबड्डी में ऊना (Una) सदर विजेता, भोरंज प्रथम रनर अप, हरोली दूसरी रनर अप व गगरेट थर्ड रनर अप रही। बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी व फुटबॉल की विजेता टीम को 51000, फर्स्ट रनर अप को 31,000 और सेकेंड रनर व थर्ड रनर अप 11-11 हजार की राशि मिली। फुटबॉल में स्पैरो यूनाइटेड क्लब अणु हमीरपुर की टीम चैंपियन रही। ऊना सदर की टीम फर्स्ट, गगरेट की सेकेंड और अंब की थर्ड रनर अप रही।
- Advertisement -