-
Advertisement

एक इंजीनियर को जॉब नही मिली….
Last Updated on January 21, 2020 by Vishal Rana
English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं…
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो… ,
शादी के समय ये कहा जाता है कि हमारी लड़की तो “गाय है गाय”
उसमें ” सींगवाली” शब्द silent होता है..
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि “आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है….
बिदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है।
“ख्याल रखना”,
इसमें “अपना” शब्द Silent रहता है।
जब कोई नेता कहता है –
“गरीबी हटाऊंगा”
तब “अपनी” शब्द silent होता है!!
ओबामा की पत्नी संता से मिलीं…..
उन्होंने संता को अमरीका आने का इनविटेशन दिया
संता ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली
ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |
इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
“एंड यू” ?
इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”,
आप कैसे हैं |
आप जवाब दीजिएगा,
“मी टू”
मतलब कि “मैं भी”
इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |”
संता अमेरिका गए –
उन्होंने हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,
हू आर यू ( आप कौन हैं ? )
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:
आई एम मिशेल्स हसबैंड ( मैं मिशेल का पति हूं )
फिर संता मुस्कुराते हुए बोले –
“मी टू”
और वहां सन्नाटा छा गया ……
एक इंजीनियर को जॉब नही मिली….
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस….
एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है
इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है
इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये…
डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
मरीज(डॉक्टर) : साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूंद पिलाओ
मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए…
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
मरीज(डॉक्टर) : मेरी नजर कम हो गई है
इंजीनियर : इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
मरीज(डॉक्टर) : यह तो पांच सौ का नोट है।
इंजीनियर : आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये..
एक कंजूस बनिये के लड़के को बनिया की लड़की से प्रेम हो गया….
बनिया लड़की :- जब पिताजी सो जाएगें
तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,आवाज सुनकर
तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया।
लड़की :- इतनी देर क्यो लगा दी ?
लड़का :- वो मै सिक्का ढुँड रहा था।
लड़की:- अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया।