- Advertisement -
मंडी। 71वीं नॉर्थ जोन फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान चंडीगढ़ और पंजाब ने अगले दौर में जगह बना ली है। चंडीगढ़ ने हरियाणा को 1-0, जबकि पंजाब ने भी जेएंडके को 1-0 से हरा दिया। रविवार को पहला मुकाबला चंडीगढ़ बनाम हरियाणा के बीच खेला गया। चंडीगढ़ ने अपना बेहतरीन कौशल दिखाते हुए हरियाणा के खिलाड़ियों को कई बार छकाया। पहला हाफ दोनों टीमें बराबरी पर खेलीं। हालांकि पहले हाफ में गोल करने की जद्दोजहद में चंडीगढ़ के रक्षात्मक खिलाड़ी अजय पल सिंह को यलो कार्ड देखना पड़ा। मैच के दूसरे हाफ में चंडीगढ़ और हरियाणा की टीमों को कई मौके मिले, लेकिन दोनों टीमें इन मौकों को भुना नहीं पाए। मैच के 71वें मिनट में चंडीगढ़ के अनुज रावत ने टीम के लिए गोल करके जीत की राह सुनिश्चित की। पूल-बी का दूसरा मैच पंजाब बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया।
पहला हाफ बिना गोल के खत्म हुआ । दूसरे हाफ में पंजाब और जेएंडके में गोल करने को लेकर बेहद कड़ा मुकाबला हुआ, इसमें आखिर पंजाब की जीत हुई। पंजाब के राजबीर सिंह ने मैच के 77वें मिनट में गोल करके टीम के लिए अगले राउंड में जगह पक्की कर दी। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया। हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने नॉर्थ जोन संतोष ट्रॉफी फुटबाल क्वालिफायर राउंड के सफल आयोजन के लिए जिला फुटबाल संघ, जिला प्रशासन, कॉलेज प्रशासन और स्थानीय खेल प्रेमियों का धन्यवाद किया।
- Advertisement -