- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर-सिंगर सपना चौधरी के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, बिग बॉस-11 के खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही सपना चौधरी शो से बाहर हो गई हैं। सपना पिछले कई हफ्तों से अपने देसी डांस का कमाल बिग बॉस के घर में दिखा रही थीं, जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा था। उनके चाहने वालों की संख्या में इजाफा भी हो रहा था, लेकिन सपना ज्यादा समय बिग बॉस के घर में नहीं टिक पाईं और सलमान खान के साथ वीकेंड वार में आखिरकार शो से बाहर हो गईं।
वहीं, बिग बॉस से बाहर होने के बाद सपना चौधरी का कहना है कि वह खुश हैं। सपना ने कहा कि वह अपने साथ बहुत सी यादें लेकर घर जा रही हैं। सपना की मानें तो वह बिग बॉस के घर में रहने वाले सभी लोगों से मुलाकात करना चाहती हैं। दिल में किसी के खिलाफ कुछ नहीं है। सपना को लगता है कि हर कोई अपनी जगह पर सही है। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हिना खान, सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे और प्रियांक नॉमिनेट हुए थे। वहीं, सपना का मानना है कि टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता में बिग बॉस-11 का विजेता बनने की क्षमता है।
- Advertisement -