-
Advertisement

Lockdown के बीच दिखा सपना चौधरी का अलग अंदाज; जमीन पर बैठकर पुलिसवालों संग बेली पूड़ियां
नई दिल्ली। पोर्स देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच हर कोई अपने-अपने स्तर पर समाज के उत्थान और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मुफलिसी का सामना कर रहे गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी सेवा भाव से प्रभावित होकर लॉकडाउन में मशहूर डांसर और परफॉर्मर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी नजफगढ़ थाने पहुंच कर नेक काम में जुट गईं। दिल्ली के नजफगढ़ थाने में सपना चौधरी ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ पूड़ियां बनवाई।
यह भी पढ़ें: अपने ही जंगी जहाज पर ‘ईरान का Missile Attack’; 19 नौसैनिकों ने गंवाई जान
#sapna #dancersapna #sapna_choudhary #cooking_video pic.twitter.com/teULqwvlhl
— Prateek Kumar (@prateekpress) May 11, 2020
सपना ने पुलिस की भूमिका से खुश होते हुए खुद भी सहयोग दिया और लोगों के लिए जमीन पर बैठकर पूड़ियां बेलीं। इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का हौसला भी बढ़ाया और उनकी मदद भी की। इस दौरान थाने के SHO सुनील कुमार गुप्ता भी यहां मौजूद थे। सपना चौधरी इस दौरान पुलिसकर्मियों के कार्यों से काफी प्रभावित दिखीं और उन्होंने वहां मौजूद पुलिसवालों को सैल्यूट भी किया। सपना चौधरी का ये अवतार देख लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस लॉकडाउन में लगातार भूखे, बेघर और परेशान श्रमिकों को खाना खिला रही है। यह अभियान काफी व्यापक तरीके से चल रहा है।