-
Advertisement
हमीरपुर से अनुराग के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं सतपाल रायजादा, कांग्रेस का युवा चेहरे पर दांव
Lok Sabha Election 2024: सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट संसदीय सीट हमीरपुर (Himachal Hottest Lok Sabha Seat Hamirpur) से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के खिलाफ मैदान में सीएम के खासमखास सतपाल रायजादा (Satpal Raijada) को उतारने की तैयारी है। 1996 से हमीरपुर सीट पर जीत की तलाश में कांग्रेस इस बार युवा चेहरे पर दांव खेलने के मूड में है। ऐसे में कांग्रेस के पांचों ब्लॉक प्रमुखों ने सतपाल रायजादा के नाम पर मुहर लगाकर प्रस्ताव पारित किया है।
प्रतिभा सिंह को भेजे प्रस्ताव
पूर्व विधायक सतपाल रायजादा इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। बताया जाता है कि ब्लॉक प्रमुखों के प्रस्ताव (Proposals Of Congress Block President) को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को भेजा गया है। आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस पार्टी पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले 4-0 रही है। हालांकि, बाद में मंडी सीट से प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज कर फासला 3-1 किया है।
यह भी पढ़े:आपदा में राहत देने वाले PWD कर्मियों का किया सम्मान, योगदान को भी सराहा
कांग्रेस के 2 नेता ही जीत सके हैं
इतिहास को देखें तो ऊना से कांग्रेस के दो नेता संसद तक पहुंचे हैं। इनमें पहला नाम ठाकुर रणजीत सिंह का तो दूसरा नाम मेजर जनरल विक्रम सिंह का आता है। मेजर जनरल विक्रम सिंह ने पूर्व सीएम और हिमाचल बीजेपी के कद्दावर नेता प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) को शिकस्त दी थी।
और भी कई दावेदार: रायजादा
हालांकि, पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा का कहना है कि हमीरपुर सीट से केवल वही नहीं, बल्कि बहुत सारे वरिष्ठ कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। रायजादा ने अनुराग ठाकुर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संसदीय क्षेत्र की जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड (Report Card) रखना होगा कि उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के लिए किया क्या है। उन्होंने कहा कि 28 साल से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के ही सांसद चुने जा रहे हैं। लेकिन रेल लाइन को पड़ोसी राज्य के तलवाड़ा तक नहीं लाया जा सका है। पूर्व विधायक ने कहा कि अनुराग ठाकुर प्रदेश में आई आपदा के दौरान केंद्र से मदद करवाने में भी नाकाम साबित हुए हैं।