-
Advertisement
Satpal Raizada: अनुराग बेशक बड़े नेता लेकिन इस बार चखेंगे हार का स्वाद
Lok Sabha Election 2024: ऊना। कांग्रेस हाईकमान द्वारा टिकट वितरण में की जा रही देरी के बीच संभावित प्रत्याशियों (Potential Candidates) ने चुनावी कदमताल तेज कर दी है। इसी कड़ी के तहत रविवार को पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत करते हुए चुनावी रणनीति (Election Strategy) बनाई। साथ ही अपने समर्थकों से चुनाव लडऩे की इजाजत भी मांगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुलंद हाथों से हामी भरी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए रायजादा ने कहा कि बेशक बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर बड़े नेता हैं लेकिन इस बार उन्हें हार का स्वाद चखना होगा।
पार्टी जिसे मैदान में उतारेगी उसे जीताने के लिए करेंगे काम
बैठक के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए रायजादा ने साफ कहा कि अगर पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर टिकट दिया, तो उसके लिए वो पूरी तरह से तैयार है। रायजादा ने कहा कि बेशक पार्टी ने अभी उम्मीदवार (Candidates) की घोषणा नहीं की है लेकिन पार्टी जिसे भी चुनाव मैदान में उतारेंगे उसे जीताने के लिए काम किया जायेगा। बैठक के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणजीत राणा से लेकर पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि ऊना जिला कांग्रेस ने भी हाईकमान को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से केवल सतपाल रायजादा का ही नाम प्रत्याशी बनाये जाने के लिए भेजा है।