-
Advertisement
Satpal Raizada: बीजेपी ने कांग्रेस के घर में डाका डालकर छह विधायकों को चोरी किया
Himachal Politics: ऊना। कांग्रेस छोडक़र भारतीय जनता पार्टी (BJP) में गए 6 बागियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। शुक्रवार को ऊना (Una) के निजी होटल में सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी के समय की बीजेपी को सबसे बेहतरीन बताते हुए कहा कि आज की भारतीय जनता पार्टी केवल मात्र खरीद फरोख्त करने वाली पार्टी रह गई है।
विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे और विधायक सतपाल सत्ती के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के घर में डाका डालकर उसके छह विधायकों को चोरी किया है, लेकिन अब उल्टा कांग्रेस को ही सार्वजनिक मंचों से चोर बताया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका हिसाब भी होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली है।
यह भी पढ़े:मां के मोक्ष की कामना लेकर पदयात्रा पर निकली डॉ. आस्था अग्निहोत्री
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बरसात के मौसम में भारी आपदा का दौर आया लेकिन उस वक्त ना तो प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने हिमाचल की मदद को आवाज उठाई और ना ही केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की मदद को धन उपलब्ध कराया। लेकिन अब कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी ने पानी की तरह पैसा बहाया है।