- Advertisement -
मंडी। लोकसभा चुनावों में अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती अभी भी विवादित बातें कहने से परहेज नहीं कर रहे हैं। बीजेपी की आभार रैली में सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पार्टी की तुलना चुड़ैल से कर डाली। सत्ती ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बहुत से कांग्रेसियों ने भी बीजेपी को वोट दिया है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें कांग्रेस चुड़ैल की तरह चिपक गई है और छूटने का नाम नहीं ले रही। सत्ती ने कहा कि ऐसे लोगों का जहां मर्जी ईलाज करवा लो लेकिन कोई लाभ नहीं मिलने वाला। उन्होंने कांग्रेसियों को चांडाल चौकड़ी भी कहा। सत्ती ने कहा कि बीजेपी विकास के दम पर जीती है और कांग्रेस की चांडाल चौकड़ी ऐसे ही जीतने के बारे में सोच रही थी।
- Advertisement -