- Advertisement -
शिमला। विवादित बोल पर विपक्ष के निशाने पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (BJP state president Satpal Singh Satti) चौड़ा मैदान में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर एक बार फिर गुर्राए। यहां पर रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि कांग्रेस की असली हार उस दिन होगी जिस दिन जनता वोट डालने जाएगी, जैसे ही जनता वोट देगी और वोटिंग मशीन (Voting machine) ‘टीं’ की आवाज करेगी, उसके साथ ही कांग्रेस की भी ‘टीं’ हो जाएगी। लोकतंत्र में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कमल के बटन को दबाने के लिए हाथ का अच्छा उपयोग करे। उन्होंने कहा कि जैसे ही बीजेपी चुनावों में जीत हासिल करती है, वैसे ही कांग्रेस मछली की तरह तड़पना शुरू कर देती है इसलिए बीजेपी का कार्यकर्ता तब तक चैन से नहीं बैठेगा, जब तक अगले विधानसभा के चुनाव जीत हासिल नहीं कर लेते।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को क्या हराना वह तो पहले से ही हारी हुई है। प्रदेश में बीजेपी ने जो चार प्रत्याशी दिए हैं, अगर उनका बैक ग्राउंड देखा जाए तो कांग्रेस की हार पक्की है। उन्होंने जयराम ठाकुर को दोबारा सीएम बनाने का आश्वासन देते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी जिस दिन देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे उसी दिन प्रदेश में भी विधानसभा की जीत की नींव पड़ जाएगी।
- Advertisement -