वीडियो…सत्ती की नजरों में मुकेश अग्निहोत्री नशे का सरगना
Update: Monday, April 29, 2019 @ 3:28 PM
ऊना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बड़बोलेपन के लिए चर्चित होने के बाद लगातार विवादों से घिर रहे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
सतपाल सत्ती (BJP State President Satpal Satti) ने अबकी मर्तबा नेता प्रतिपक्ष
मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को नशे का सरगना बता डाला है। सत्ती ने ये बात आज बीजेपी के जिला स्तरीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितना भी चिट्टा है उन सबके सरगना के रूप में मुकेश जाने जाते हैं। सत्ती ने कहा कि बीजेपी (BJP) का एजेंडा राष्ट्रवादी और कांग्रेस का एजेंडा देशद्रोही वाला है। हालांकि,चुनाव आयोग ने सत्ती को चेतावनी दे रखी है कि वह चुनाव-प्रचार के दौरान विवादित बोल से परहेज करें। बावजूद इसके सत्ती बेबाक टिप्पणियां करते जा रहे हैं।
सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हैं लेकिन जब इनके नेताओं को कुछ कहा जाता है जब ये स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है। कांग्रेस (Congress) जब सत्ता में थी तो उसने कोई काम नहीं किया बीजेपी ने डेढ साल में अथाह विकास किया है। हम राष्ट्रवाद व मंदिर की बात करते हैं जबकि कांग्रेस अलग-अलग बातें करके सेना को बदनाम कर रही है। अब कांग्रसे को लग रहा है कि बीजेपी को सेना के नाम पर सहयोग मिल रहा है और राष्ट्रवादी ताकतें बीजेपी को सहयोग कर रही है। कांग्रेस देशद्रोहियों व पाकिस्तान की बातें कर रही हैं। हमें अपने एजेंडे के ऊपर फख्र है।