- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। आगामी लोकसभा चुनावों मे बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश के ईमानदार सीएम जयराम की विकासशील सोच पर चुनाव जीतेगी। यह दावा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शुक्रवार को सोलन में मीडिया से बात करते हुए किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को दी गई अनेकों जनकल्याण कारी योजनाओं के बलबूते बीजेपी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।
सत्ती ने कहा कि बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनावों को प्रदेश व केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर चारों सीटें जीतेगी। सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को विशेष मदद दी है शायद ही इस से पूर्व केंद्र से इतनी मदद किसी सरकार ने दी हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को आईईटी जैसे बड़े संस्थान दिए हैं।
साथ ही प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेजों का भी तोहफा दिया है। इसके अलावा अनेकों योजनाए देश भर में चल रही है, जिसका सीधा लाभ हिमाचल के लोग प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा सत्पाल सत्ती ने कहा कि शिमला विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन 23 दिसंबर को सोलन में होगा। इसमें प्रदेश के मंत्रीगण सहित केंद्र का कोई एक नेता इस सम्मेलन में पन्ना प्रमुखों में जोश भरेगा।
- Advertisement -