-
Advertisement
प्राण प्रतिष्ठा पर हिमाचल में छुट्टी के ऐलान को सत्ती ने दिल खोलकर सराहा
सुनैना जसवाल/ ऊना। ऊना से बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती (BJP Mla From Una Satpal Singh Satti) ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha In Ayodhya) के मौके पर हिमाचल में एक दिन के अवकाश (Holiday In Himachal) के फैसले की जमकर तारीफ की है। सत्ती ने सुक्खू सरकार के इस फैसले को राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया निर्णय बताते हुए कहा है कि इससे समाज में यह संदेश गया है कि भगवान राम किसी व्यक्ति विशेष के नहीं, पूरे समाज के हैं।
सतपाल सिंह सत्ती ने सोमवार को अपने पैतृक गांव जलग्रां टब्बा में भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए पवित्र हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर राजनीतिकरण (Politicization) के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ही अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश के पालमपुर (Palampur) में पास किया था। पार्टी अपने इसी संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरती रही है।