- Advertisement -
ऊना। विधानसभा क्षेत्र ऊना के विधायक एवं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को किसी भी कांग्रेसी नेता को अपना रिपोर्ट कार्ड देने की जरूरत नहीं है, जनता सब कुछ जानती है। यह बात भाजयुमो ऊना के अध्यक्ष राहुल देव शर्मा ने कांग्रेस नेता सतपाल रायजादा के बयान पर पलटवार करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सतपाल रायजादा जो विधायक सत्ती से रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं, इससे पहले वो कहां सोए हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रायजादा को पहले अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने ऊना सदर में अब तक इन सवा 4 वर्षों में क्या नया कारनामा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि क्षेत्र की जनता में अपनी सुरक्षा को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है और वह विपक्ष के विधायक से रिपोर्ट कार्ड की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में पिछले सवा 4 वर्षों से ऊना में तो क्या पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है। आए दिन चोरियों, छीना-झपटी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और प्रदेश सरकार कुभंकर्णी नींद सोई हुई है। इन सभी बातों पर प्रदेश सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टे इन माफियाओं को सरंक्षण देकर सरकार अपना काम चला रही है। राहुल देव ने कहा कि पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा को जिला में हो रही चेन स्नेचिंग व चोरी की घटनाओं व माफिया राज के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए, न कि विधायक से रिपोर्ट कार्ड मांगना चाहिए। इस अवसर पर सुखविंद्र सांगरा, शिव ऐरी, मयंक ठाकुर, विकास शर्मा, विकास पुरी, सुरेंद्र, उदयवीर रायजादा व खामोश जैतिक भी उपस्थित थे।
- Advertisement -