-
Advertisement
ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित, कोर्ट में जाते ही होगी रद्द: मंडी में बोले सत्येंद्र जैन
मंडी। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने उनके ऊपर ईडी ( ED) के द्वारा की गई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। गुरुवार को को मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह वही कार्रवाई है जो पिछले 7 वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि जब भी वे चुनावों के दौरान पंजाब या हिमाचल आते हैं तो उनके ऊपर इस तरह की कार्रवाई कर दबाव बनाया जाता है। सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है और कोर्ट में आने के बाद जल्द ही रद्द हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- जयराम को हटा अनुराग को हिमाचल का सीएम बना सकती है बीजेपीः सिसोदिया का खुलासा
सत्येंद्र जैन ने कहा कि 6 अप्रैल को हिमाचल के इतिहास में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा रोड शो सीएम जय़राम के गृह क्षेत्र मंडी में हुआ है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल से हिमाचल में आम आदमी पार्टी की शुरुआत हो गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी को हराएंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेगी और अप्रैल माह में ही वे स्वयं सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में जाएंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में बहुत से अच्छे लोग हैं और अब तक उनके पास तीसरा विकल्प नहीं था। ऐसे लोगों को आम आदमी पार्टी को जरूरत है और पार्टी में उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम आम आदमी पार्टी लड़ेगी या नहीं इस पर अभी विचार किया जाएगा। पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि पार्टी ने 15 दिन के भीतर 3 लाख सदस्यों को अपने साथ जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक 5 लाख सदस्यों को जोड़ दिया जाएगा।