- Advertisement -
नई दिल्ली। आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF Shooting World Cup) में सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने रविवार को पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल झटका है। सर्बिया (Serbia) के दामिर माइक को हरा कर उन्होंने 2020 टोक्यो ओलिंपिक का कोटा भी हासिल भी हासिल कर लिया है। शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में भारत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले शनिवार को अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड जीता था।
16 साल के सौरभ ने इससे पहले यूथ ओलिंपिक में सोने का तमगा जीता था। सौरभ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 245 अंक हासिल किए। यह सौरभ का पहला सीनियर वर्ल्ड कप फाइनल था। उन्होंने इसके साथ ही 2020 टोक्यो ओलिंपिक का कोटा भी हासिल किया। सौरभ ने आखिरी शॉट लगाने से पहले ही गोल्ड मेडल हासिल कर लिया था। जूनियर श्रेणी में भी सौरभ के नाम विश्व रेकॉर्ड है। रविवार को हुए मैच में उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। शुरुआती पांच निशानों के बाद वह सबसे आगे चल रहे सर्बिया के दामिर माइक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। 10 शॉट्स के बाद सौरभ 102.2 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए थे। वहीं माइक 99.6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे।
- Advertisement -