- Advertisement -
Rahul Gandhi attacks on PM Modi : नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आज से Save the Constitution Campaign की शुरुआत कर रही है, जिसका मकसद संविधान और दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है। 2019 होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत कांग्रेस का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है। Congress President Rahul Gandhi ने दिल्ली स्थित Talkatora Stadium में Save the Constitution Campaign की शुरुआत की। इस दौरान Rahul Gandhi ने कहा कि ‘Modi को सिर्फ मोदी में इंटरेस्ट है।’ उन्होंने कहा कि ‘मोदी कैसे प्रधानमंत्री बने, उनको इस सिर्फ इसी सवाल से मतलब है। Modi को सिर्फ पीएम बनने के बारे में सोचते हैं।’ राहुल ने PM Modi कि किताब कर्मयोग का जिक्र करते हुए कहा कि ‘PM Modiवाल्मीकि समुदाय के लिए सफाई करने को ‘आध्यात्मिक अनुभव’ कहकर मैनुअल स्कैवन्ज को सही ठहराते हैं। यह उनके दलित विरोधी मानसिकता के बारे में बताता है।’
राहुल ने कहा कि इस देश में दलितों, गरीबों, महिलाओं की रक्षा ये संविधान करता है और इस संविधान को अंबेडकर जी ने और कांग्रेस पार्टी ने लिखा और हिंदुस्तान को दिया। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज लोग बाबा साहेब की द्वारा बताई बातों पर नहीं चल रहे हैं। बीजेपी वाले सिर्फ बाबा साहेब की फोटो के आगे झुकते हैं लेकिन उनकी बातों पर अमल नहीं करते हैं। BJP और RSS वाले इस देश में मनु संस्कृति वापस लाना चाहते हैं।
SC/ST एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में दलित भाइयों और बहनों के साथ खड़े होने के लिए और BJP/RSS की दलितों के प्रति भेदभाव की नीति को बेनक़ाब करने के लिए आज तालकटोरा मैदान में “संविधान बचाओ” रैली में शामिल हों।
आपकी भागीदारी और सहयोग की अपेक्षा है।#SaveTheConstitution
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2018
- Advertisement -