- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। ,मेरठ में चल रही 28वीं उत्तर क्षेत्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सावन बरवाल ने एक और स्वर्ण पदक झटक लिया है। सुबह सावन ने उसने पांच हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण जीता था, जबकि उसके उपरांत हुई 15 सौ मीटर की दौड़ में भी हिमाचल की शान सावन बरवाल ने सभी धावकों को पछाड़कर दूसरा स्वर्ण पदक भी जीत लिया। एक ही दिन में सावन ने दो गोल्ड मडल हासिल करके न केवल जोगिंद्रनगर बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया है। सावन बरवाल ने इस जीत का श्रेय कोच गोपाल ठाकुर को दिया है। गौर हो कि सावन ने हाल ही में मंडी में 21 किलोमीटर मैराथन पर भी अपना कब्जा किया है। इसके साथ 15 मीटर दौड़ में जोगिंद्रनगर की ही दो धाविकाओं नीतिका राणा व हिमानी ने क्रमवार रजत व कांस्य पदक हासिल करके प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।
वहीं, 15 सौ मीटर में नीतिका राणा ने रजत व हिमानी ने कांस्य पदक हासिल किए। इस दौड़ में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जेएंडके व हिमाचल प्रदेश सहित सात राज्यों के करीब 20 धावक भाग ले रहे हैं। सावन, नीतिका व हिमानी जोगिंद्रनगर के एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र की उदीयमान प्रतिभाएं हैं, जिन्हें केंद्र के कोच गोपाल ठाकुर ने निरंतर निखारा है। जोगिंद्रनगर के एक गांव के रहने वाले करीब 19 वर्षीय प्रशिक्षु सावन बरवाल ने पिछले काफी अरसे में अनेकों पुरस्कार व मेडल हासिल किए हैं जिस पर पूरा इलाका फूला नहीं समाता। नीतिका व हिमानी भी ग्रामीण परिवेश की प्रशिक्षु हैं। कोच गोपाल ठाकुर का कहना है कि सावन बरवाल से न केवल उन्हें बल्कि हिमाचल प्रदेश को भी अनेकों उम्मीदें हैं और उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेलों में भी अपना नाम कमाने की आशा है, जिसके लिए उसे वह लगातार तराश रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतिका व हिमानी के साथ-साथ अनेकों अन्य प्रतिभाएं प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने को निरंतर दौड़ रही हैं।
- Advertisement -