-
Advertisement
Corona काल में मां महाकाली की पूजा के साथ शुरु हुआ अर्की का सायर मेला
सोलन। जिला के अर्की में मनाए जाने वाले प्राचीन व ऐतिहासिक सायर मेले को दौरान कोविड-19 महामारी( covid-19 Epidemic) के चलते मात्र परंपराओं का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने मां महाकाली माता मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और इसके पश्चात मंदिर परिसर में ही झोटे का पूजन करके मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसडीएम अर्की विकास शुक्ला व बीजेपी के नेता रत्न सिंह पाल सहित अन्य मौजूद रहे। जिला सोलन का प्राचीन व ऐतिहासिक सायर महोत्सव अर्की मेले के नाम से जाना जाता है। मां महाकाली की पूजा अर्चना व झोंटा पूजन के पश्चात ही सायर उत्सव का शुभारंभ होता है। लेकिन देश व हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष मेले को सूक्ष्म रूप में मात्र प्राचीन परम्पराओं का ही निर्वह किया गया। ताकि जिला सोलन और अर्की उपमंडल के वासियों पर माता मां महाकाली की आशीर्वाद सदैव बना रहे।
कोरोना से निपटने के लिए हिमाचल में पर्याप्त संसाधन
सायर उत्सव पर डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते देश व प्रदेश में कोई भी मेले व उत्सव नहीं मनाए जा रहे है। इसीलिए आज अर्की में प्राचीन व ऐतिहासिक सायर महोत्सव पर भी मात्र परम्पराओं का ही निर्वह किया गया है। बॉर्डर खोले जाने व कोविड 19 महामारी के प्रदेश व जिला सोलन में बढ़ते मामलों के बारे में किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों को अन्य राज्यों से आने के लिए परमिशन लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी लिए बॉर्डर खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में और अधिक मामले आते है तो भी सरकार के पास इस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त संसधान है और अन्य सभी तैयारियां भी दरुस्त है। डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि इस महामारी के बचाव में मास्क व उचित दूरी बनाए रखने के नियमों की सख्ती से प्रदेश के लोग भी जिम्मेवारी के साथ पालना करे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group