- Advertisement -
अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तो कोरोना काल में ये खबर आप के लिए फायदेमंद हो सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( #SBI) ने प्रोबशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीओ के के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई में पीओ के कुल 2,000 पद भरे जाने हैं।
ओबीसी के लिए540
एससी वर्ग के लिए300
ईडब्ल्यूएस के लिए 200
एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री पास होना चाहिए। जो छात्र स्नातक के फाइनल ईयर/सेमेस्टर में हैं वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें साक्षात्कार में बुलाने जाने पर स्नातक डिग्री की दिखानी होगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 31.12.2020 से पहले स्नातक डिग्री पास होना चाहिए।आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित है। जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।
- Advertisement -