- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हिमाचल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश सन्दीप शर्मा व न्यायाधीश सीबी बारोवालिया को हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। 6 मार्च को हिमाचल हाईकोर्ट कॉलिजियम ने दोनों न्यायाधीशों को स्थायी जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल व सीएम ने भी स्वीकार किया था। चार दिसम्बर को हुई सुप्रीमकोर्ट कॉलिजियम की बैठक में इन्हें हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। न्यायाधीश सन्दीप शर्मा को वर्ष 2015 में हाईकोर्ट द्वारा असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था, वह ऊना जिला से सम्बन्ध रखते हैं।
वह 10 वर्षों तक असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल के पद पर कार्यरत रहे और सीबीआई, यूजीसी, बीएसएनएल, सेंट्रल एक्साइज व ईपीएफ के स्टेंडिंग काउंसल भी रहे। न्यायाधीश सीबी बारोवालिया अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त होने से पहले हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात रहे। बड़े लम्बे समय तक हाईकोर्ट, प्रशासनिक ट्रिब्यूनल व शिमला के अधीनस्थ न्यायालयों में वकालत करने के पश्चात इन्हें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद इन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मशाला व सोलन के पद पर कार्य किया। दोनों ने बीते वर्ष 12 अप्रैल को हिमाचल हाईकोर्ट में बतौर अतिरिक्त न्यायाधीश के पद की शपथ ली थी।
- Advertisement -