- Advertisement -
शिमला। शिलाई में बीएसपी के नेता केदार सिंह जिंदान की हत्या से नाराज एससी समुदाय ने शनिवार को यहां DGP दफ्तर का घेराव कर दिया।
एससी समुदाय ने इस हत्त्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। समुदाय का आरोप है कि पहले ही जिंदाल ने अपनी हत्या की आंशका जाहिर की थी। उनके ऊपर पहले भी हमले हुए, लेकिन पुलिस प्रशासन सोया रहा। आपको बता दें कि शिलाई के बकरास में शुक्रवार को केदार सिंह जिंदान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से एक स्कॉर्पियो कार भी मिली थी।
पुलिस तफ्तीश में पता चला कि गाड़ी बकरास पंचायत के उप प्रधान जय प्रकाश के नाम है। पुलिस ने जय प्रकाश और और उसी गांव के 35 वर्षीय गोपाल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -