- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की गोलबां पंचायत में कुछ लोगों ने घरों को गिराए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम (SDM) से मदद की फरियाद की है। यह लोग एससी समुदाय (SC community) से संबंध रखते हैं और गरीब परिवार हैं। लोगों ने कुछ लोगों पर जेसीबी (JCB) लगाकर घरों को गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है। गांव सथेरा के कुछ लोग बसपा प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी लेख राज की अगुवाई में एसडीएम फतेहपुर से मिले और उनसे अपने घरों को बचाने की गुहार लगाई।
एसडीएम से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उनकी पंचायत के कुछ लोगों ने उनके घरों के पास जेसीबी लगवाकर उनके घरों को गिरने की कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी करीब 5-6 पीढ़ियां यहीं पर निवास करती आई हैं। हालांकि यह जमीन उनके पूर्वजों को कुछ लोगों ने रहने के लिए दी थी, जिस पर अब उनका कब्जा भी लग चुका है, लेकिन कुछ दिन पहले उसी मुस्तरीके के कुछ मालिकों द्वारा हमारे घरों के साथ जेसीबी लगाकर हमारे घरों को गिराने की कोशिश गई। पीड़ितों ने बताया कि वह उनके आगे बहुत गिड़गिड़ाए, लेकिन कोई पेश न चली।
उन्होंने बताया कि ऐसा न करने को लेकर कुछ दिन पहले पुलिस चौकी रैहन (Police Chowki Rehan) में भी निवेदन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। वहीं एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद (SDM Fatehpur Balban chand) ने बताया गोलबां पंचायत के कुछ लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था।
जिस पर उनके द्वारा किए निवेदन को पुलिस प्रशासन को फारबर्ड कर दिया है, ताकि दूसरे लोगों द्वारा की जा रही कार्रवाई को रुकवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन लोगों का दीवानी मामला है, इसलिए इन्हें सिविल कोर्ट में जाना पड़ेगा।
- Advertisement -