- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज पर चुनाव आयोग (EC) की रोक को हटाने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने बायोपिक (Modi Biopic) को 19 मई से पहले रिलीज करने पर रोक लगाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग का फैसला सही और वैध है।
आयोग का मानना है कि अगर चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया तो एक विशेष राजनीतिक दल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके मद्देनजर आयोग का यह फैसला सही है कि 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद फिल्म को रिलीज किया जाए। PM Narendra Modi की बायोपिक 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने इसकी रिलीज (Release) पर रोक लगा दी थी। चुनाव आयोग ने सोमवार को फिल्म से संबंधित अपनी रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी।
- Advertisement -