- Advertisement -
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर कलकत्ता हाईकोर्ट की रोक पर फौरन सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इनकार कर दिया। बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की लिस्टिंग सामान्य तरीके से ही होगी।
सुप्रीम कोर्ट में अभी जाड़े की छुट्टियां चल रही हैं। बीजेपी ने अपनी याचिका में मामले की अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी। पार्टी पश्चिम बंगाल के 3 जिलों में रथयात्रा को लॉन्च करने की योजना बना चुकी है। बता दें कि शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच के उस फैसले पर रोक लगा दी थी, जिसमें बीजेपी को रथयात्रा निकालने की इजाजत दी गई थी।
बीजेपी ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पार्टी ने शीर्ष अदालत से अपनी ‘सेव डेमोक्रेसी रैली’ मुहिम को शुरू करने की इजाजत मांगी है, जो 2019 आम चुनाव से पहले राज्य की 42 लोकसभा सीटों को कवर करेगी।
- Advertisement -