-
Advertisement
न्यू ईयर ईव पर लोगों को राक्षस का Mask पहनकर डरा रहा था शख्स, Police ने यूं दबोचा
न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पर जहां सभी लोग जश्न की तैयारी में होते हैं, वहीं एक ऐसा शख्स भी सामने आया है जो लोगों को राक्षस बनकर डरा रहा था। पुलिस (Police) ने उसे तुरंत गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। माजरा पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar in Pakistan) का है। ये शख्स राक्षस का मास्क (Wearing a Mask) लगाए हुए था, तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी उसके साथ खड़े हैं। इस तस्वीर को ट्विटर यूजर उमर कुरैशी (Omar Qureshi) ने शेयर किया है।
That mask saves from COVID. https://t.co/4Mkjf4Rbz7
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 1, 2021
इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने कामेंट किया है कि उसको देखकर कोई उसके पास नहीं आएगा, कोरोना से बचने का ये शानदार तरीका है। इसी तरह का रिएक्शन आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान (IFS officer Praveen Kaswan) का भी आया है, उन्होंने लिखा है कि ये मास्क कोविड (Covid) से बचा सकता है। तस्वीर आज सुबह ही शेयर हुई है, जिसे 200 से ज्यादा मर्तबा रि-ट्वीट किया जा चुका है।