-
Advertisement
LIVE : गुजरात विधानसभा चुनाव के शेड्यूल का ऐलान-दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे राउंड की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गुजरात विस के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में दो चरणों में मतदान करवाया जाएगा और इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। पिछले 24 वर्ष से गुजरात में बीजेपी की सरकार (BJP government in Gujarat) है। ऐसे में सबकी नजर इस बार के चुनाव पर टिकी हैं।
Schedule for GE to the Legislative Assembly of Gujarat.
#GujaratElections2022 #ECI pic.twitter.com/0A6CSUIJV5— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 3, 2022
चुनाव के ऐलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मोरबी की घटना पर शोक जताया।