- Advertisement -
पालमपुर। हिमाचल प्रदेश के कृषि विवि पालमपुर (Himachal Agriculture University Palampur) में भरे जाने वाले विभिन्न पदों (Posts) के लिए लिखित परिक्षाओं की तिथियां (Schedules) घोषित कर दी हैं। लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों के लिए पात्र पाए गए 127 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा (written Exam) 28 मार्च को सुबह दस बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा हाल में होगी। इसी तरह से जूनियर प्रोफेशनल असिस्टेंट पद के लिए 58 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 28 मार्च को रखी गई है।
क्लर्क के पदों के लिए पात्र पाए गए 808 अभ्यर्थियों की लिखित छंटनी परीक्षा दो अप्रैल को होगी। जबकि स्टेनो टाइपिस्ट (Steno typist) पदों के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित छंटनी परीक्षा दो अप्रैल को होगी। वहीं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) की परीक्षा के लिए शेड्यूल बाद में जारी होगा। कृषि विवि के रजिस्ट्रार पंकज शर्मा ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा।
- Advertisement -