- Advertisement -
School bus collided kangra: कांगड़ा। गगल के नजदीक सनौरा नामक स्थान पर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को एक निजी School Bus चालक ने कुचल डाला, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हैं। बताया जाता है कि स्कूल Bus चालक नशे में था। हादसे में मरने वाले रैत निवासी Rajesh Sharma IPH शाहपुर उपमंडल के तहत रैत सेक्शन में JE के पद पर कार्यरत थे, जबकि घायल रजोल निवासी प्रवीण कुमार आइपीएच में ही Contractor हैं। तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान रमेश चंद निवासी घरोह के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश शर्मा, रमेश चंद व प्रवीण कुमार सनौरा में सड़क किनारे खड़े बातें कर रहे थे कि तभी सामने से आई School Bus ने उन्हें कुचल डाला। बताया जा रहा है कि उस वक्त केवीएस स्कूल की Bus का चालक नशे में था। हादसे के वक्त बस में बच्चे नहीं थे, वह बच्चों को लाने जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद तीनों को घायल अवस्था में Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital, Tanda ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। प्रवीण व रमेश का टांडा में उपचार चल रहा है। मृतक राजेश कुमार का एक बेटा व बेटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी कांगड़ा पूर्ण चंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बस चालक को गिरफ्तार कर उसे मेडिकल के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। रिपोर्ट के बाद चालक के नशे में होने की पुष्टि हो गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक प्रवीण कुमार पुत्र प्रभात निवासी जजरेड़ (योल) का रहने वाला है और पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -