- Advertisement -
नादौन। डीएवी स्कूल भड़ोली और महर्षि विद्या मंदिर स्कूल गगाल में आज कृष्णजन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने श्रद्धाभाव एवं हर्षेल्लास के साथ हर गतिविधियों में भाग लिया। कृष्ण जन्माष्टमी (jamnashtami)के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित ग्वालों द्वारा हांडी फोड़, कृष्ण भक्त सुदामा पर लघु नाटिका, माखन चोर, रास लीला, गोपियों के साथ भजन इत्यादि प्रस्तुतियां दीं
- Advertisement -