- Advertisement -
नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। तेल के दाम बढ़ने की वजह से बच्चों की स्कूल फीस और महंगी हो सकती है।राजधानी दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 80 रुपए के करीब पहुंच गया है, वहीं मुंबई और चेन्नै जैसे शहरों में पेट्रोल के दाम 85 रुपए प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच चुका है। वहीं दीजल की बात करें तो उसका दाम जहां 71 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा पहुंच चुका है, वहीं मुंबई और चेन्नै में यह 75 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुका है।
तेल की कीमत में आए दिन हो रहे इजाफे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों के बस किराये पर भी पड़ रही है। तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए स्कूल बस ऑपरेटरों ने अक्टूबर से स्कूल बस किराये में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। जिसके बाद से प्रति स्टूडेंट हर महीने 100 से 150 रुपये स्कूल बस किराया बढ़ सकता है।
सूत्रों के मुताबिक ट्रैवल एजेंसियां भी कार के किराए में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन इजाफा हुआ है। तेल की कीमत बढ़ने की वजह से आम आदमी को काफी समस्याओं का समना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि बच्चों के स्कूल बस किराए में भी अगर बढ़ोत्तरी कर दी जाती है तो आम आदमी पर बोझ भी दोगुना हो जाएगा।
- Advertisement -