- Advertisement -
ऊना। घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने छात्रा के लापता (Missing) होने की शिकायत पुलिस चौकी मेहतपुर में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में लापता छात्रा के पिता ने बताया कि 17 वर्षीय बेटी एक सरकारी स्कूल में जमा दो में पढ़ रही है। गुरुवार सुबह रोजाना की तरह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर स्कूल को पढ़ने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आई।
परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। जांच पड़ताल के दौरान बेटी की स्कूटी मेहतपुर (Mehatpur) में एक निजी मैरिज पैलेस के समीप खड़ी हुई मिली। सीसीटीवी खंगालने पर छात्रा और उसकी सहेली सिविल कपड़ों में कहीं जाती दिखाई दी, लेकिन इसके बाद उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -