- Advertisement -
शिमला। रोहड़ू के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एक टीचर (Teacher) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। नौवीं से लेकर जमा एक कक्षा की आठ छात्राओं ने इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन से शिकायत की है। स्कूल की यौन उत्पीड़न रोकथाम कमेटी ने मामले की जांच-पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक को भेजी। इस रिपोर्ट को उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक ने उच्चतर शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है। अब शिक्षा निदेशालय इस पर कार्रवाई करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
जानकारी के अनुसार मामला 19 अक्टूबर का है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस चौकी में भी शिकायत (Complaint) दी थी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यहां तक कि पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया है। चौकी प्रभारी के अवकाश पर होने के कारण सब इंस्पेक्टर को जांच की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें सभी पीड़ित छात्राएं नहीं मिल पाई हैं। पुलिस के अनुसार एक छात्रा मिली थी पर वह मामला पूरी तरह स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। मामले में दस दिन बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई। बताया जा रहा है कि पहले स्कूल प्रशासन भी शिकायत को लेकर गंभीर नहीं था, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के दखल के बाद मामला कमेटी के हवाले किया गया। कहा जा रहा है कि एसएमसी (SMC) सदस्यों ने टीचर के साथ मारपीट की थी।
इसके बाद कमेटी ने आरोपों को लेकर पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए। इसके आधार पर जांच रिपोर्ट शिमला स्थित शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) को भेज दी। वहां तमाम तथ्यों के साथ इसे आगामी कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय (Directorate of education) भेजा गया। अब शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से एक टीम रोहड़ू जाकर जांचेगी कि ये आरोप सही हैं या नहीं। टीम पीड़ित छात्राओं से भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय से भी जांच के लिए अलग टीमें भेजी जा सकती हैं।
- Advertisement -