- Advertisement -
मोहिंदर भारती / रेवाड़ी। स्कूल अपग्रेड को लेकर फिर इंकलाब की राह पर चली स्कूली छात्राएं। रेवाड़ी के गांव राजगढ़ के राजकीय हाई स्कूल की छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया है। छात्राओं का कहना है की हमारा स्कूल शिक्षा विभाग की सभी शर्तें पूरी करता है, इसलिए स्कूल को दसवीं से बढ़ाकर 12वीं तक अपग्रेड कर दिया जाए। क्योंकि बस में छेड़छाड़ के चलते वह दूर-दराज के स्कूल में नहीं जा सकती।
सूचना के बाद मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया और एसडीएम कुशल कटारिया अपने दल-बल सहित पहुंचे। राजकीय उच्च विद्यालय राजगढ़ के सरकारी स्कूल में 236 बच्चे होने के बाद भी स्कूल को अपग्रेड नहीं किया जा रहा इस लिए मजबूर होकर यह कदम उठाया है, आज से स्कूल तब तक नहीं खुलेगा जब तक अपग्रेड नहीं कर दिया जाता या फिर स्कूल को बंद कर दिया जाए। दस किलोमीटर दूर स्कूल जाते समय बस में उनके साथ छेड़छाड़ होती है अब बर्दाश्त से बाहर हो चली है अब बस और नहीं, हमारे परिजन भी इतनी दूर जाने की इजाजत नहीं देते।
- Advertisement -