-
Advertisement
Himachal में Landslide की चपेट में आया स्कूल,शिक्षक थे अंदर-दीवार तोड़कर मलबा घुसा
School in Una Hit By Landslide :हिमाचल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। प्रदेश में शायद ही ऐसी कोई जगह बची है यहां पर बारिश से नुकसान नहीं हुआ है। बारिश के देखते हुए हालांकि आज कई जगहों पर स्कूलों में बच्चों को अवकाश दे दिया है लेकिन अध्यापक स्कूल में मौजूद है। जिला ऊना मेंआज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ऊना जिला के अबादा बराना स्थित प्राथमिक स्कूल भूस्खलन की चपेट में आ गया। सोमवार सुबह हुए इस हादसे के समय स्कूल में चार शिक्षक मौजूद थे जो मलबे के दीवारों को तोड़कर कमरे में घुसने से बाल.बाल बच गए।@Indiametdept @moesgoi @ndmaindia @HPSDMA@CMOFFICEHP @dprhp @RajBhavanHP pic.twitter.com/4VKgcKjzab
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 25, 2025
शिक्षक बाल-बाल बच गए
यहां पर प्राथमिक स्कूल अबादा बराना भूस्खलन की चपेट में आ गया। स्कूल के पीछे जब भूस्खलन हुआ तो उस वक्त अंदर चार शिक्षक भी मौजूद थे । हाल ये हुआ कि मलबा दीवारों को तोड़कर अंदर कमरे में पहुंच गया और स्कूल में मौजूद शिक्षक बाल-बाल बच गए। वे सभी जान बचाकर बाहर की ओर भागे।
तीन से चार फीट मलबा भरा
वैसे तो आज स्कूल में छुट्टी दे दी गई थी। यदि बच्चे स्कूल में होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हाल ये है कि कमरे में तीन से चार फीट तक मलबा भर गया है। जाहिर है प्रदेश के अधिकांश स्कूल भवन जर्जर हालत में चल रहे हैं। ऐसे में मलबा गिरने से स्कूल भवन को भी खतरा है और स्कूल खुलने पर बच्चे अंदर पढ़ाई कैसे कर पाएंगे।
सुनैना जसवाल
