-
Advertisement
School | Police | Hungama |
/
HP-1
/
Sep 25 20243 weeks ago
हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों द्वारा दुकान पर शराब का सेवन करने मामला सामने आया है। स्कूल के बाहर दसवीं और ग्यारहवीं में पढने वाले दो छात्रों का शराब का नशा करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। दुकान पर पुलिस ने दबिश दी और दुकान मालिक के खिलाफ कानून कार्रवाई की है। दुकान से बिना लाइसेंस बीड़ी, सिगरेट और गुटखा बरामद किया है ।
Tags