Home » क्राइम / हादसा » मंडी-पठानकोट National Highway को पार करते Van की चपेट में आया स्कूली Student
मंडी-पठानकोट National Highway को पार करते Van की चपेट में आया स्कूली Student
Update: Tuesday, April 24, 2018 @ 11:33 AM
मंडी। खलियार में एक School Student सड़क पार करते वक्त Van की चपेट में आ गया। इस हादसे में बच्चे को सिर और टांगों पर चोटें लगी हैं। बच्चे का नाम हिमांशु है और यह केंद्रीय विद्यायल Mandi में चौथी कक्षा में पढ़ता है। मिली जानकारी के अनुसार School से छुट्टी होने के बाद बच्चा अपने घर जा रहा था। इस दौरान वह मंडी-पठानकोट

National Highway को पार करने लगा। लेकिन, बच्चा सामने से आ रही वैन की चपेट में आ गया।
वैन चालक ने तुरंत प्रभाव से बच्चे को जोनल Hospital Mandi पहुंचाया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही अध्यापक और अभिभावक भी Hospital पहुंच गए। बच्चे के सिर और टांगों पर चोटें आई हैं। सिर पर तीन टांके भी लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया है। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के चलते Police में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। केंद्रीय विद्यायल के प्राइमरी विंग की अध्यापिका रीनू ने बताया कि बच्चे को Hospital से घर भेज दिया गया और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। वहीं, केंद्रीय विद्यायल की प्रधानाचार्या संगीता शर्मा ने बताया कि स्कूल नेशनल हाई-वे के साथ सटा है, इसलिए कई बार प्रशासन से यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने का आग्रह किया है। स्कूल टाइम के दौरान ऐसी व्यवस्था करने की मांग उठाई गई है, जिससे बच्चे आसानी से सड़क को पार कर सकें।