इंदौरा: पिता के सामने साढ़े 4 साल की मासूम ने दम तोड़ा
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 10:10 AM
रविन्द्र चौधरी/ इंदौरा। कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की आंखों के सामने साढ़े 4 वर्षीय मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना पंजाब सीमा से सटे गांव बरोटा में हुई। हादसा तब हुआ, जब सीमेंट से लदी एक महिंद्रा पिकअप जीप ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। मृतका की पहचान तानिया पुत्री कुलदीप सिंह निवासी गांव बरोटा, डाकघर ठाकुरद्वारा, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है।
बच्ची सरकारी स्कूल बरोटा में नर्सरी कक्षा की छात्रा थी। वह रोजाना की तरह अपनी बड़ी बहन के साथ, जो उसी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती है, स्कूल से छुट्टी के बाद घर आ रही थी। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमाटम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।