-
Advertisement
#Cabinet ब्रेकिंगः हिमाचल में School और College फिर से बंद, शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से
शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल (Himachal) में स्कूल और कॉलेज (School & College) सहित सभी शिक्षण संस्थान फिर से बंद कर दिए हैं। 11 से 25 नवंबर तक स्कूल और कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह निर्णय यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक (#Cabinet Meeting) में लिया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में विशेष अवकाश होगा। शिक्षकों, गैर शिक्षकों और छात्रों सभी को अवकाश होगा। साथ ही सभी कोचिंग संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई व इंजीनियरिंग कॉलेज भी बंद रहेंगे। वहीं, धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि पर भी मुहर लग गई है। शीतकालीन सत्र (winter session) 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 5 बैठकें होंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बता दें कि प्रदेश सरकार ने 2 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले थे। साथ ही कॉलेज में क्लासें भी शुरू कर दी थीं। हालांकि, स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी। अभिभावकों की सहमति ते ही छात्र आ सकते थे। लेकिन स्कूल खुलने के बाद काफी संख्या में शिक्षक और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सरकार ने स्कूल और कॉलेज 11 से 25 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है।