- Advertisement -
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में CAA और NRC को लेकर काफी हिंसा भड़क उठी है। हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के मद्देनजर सीबीएसई (CBSE) ने हिंसाग्रस्त इलाकों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और स्कूल बंद करवा दिए गए हैं।
सीएए-एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में सोमवार को जाफराबाद-मौजपुर में बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को भी अपना शिकार बना लिया था। उपद्रवियों ने स्कूल ड्रेस में लौट रहे छात्रों को पकड़कर कर बुरी तरह पीटा। हिंसा के चलते दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है। सिसोदिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को स्कूलों में गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD Minister @DrRPNishank जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से भी बात की और उनसे जिले में बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में हिंसा प्रभावित नार्थ ईस्ट ज़िले में मंगलवार को स्कूलों में गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए।’
- Advertisement -