- Advertisement -
नई दिल्ली। धुंध का कहर अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में सोमवार को स्कूल खुले और बच्चे सुबह-सुबह धुंध के बीच स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचे बच्चों और टीचर्स का कहना है कि स्कूल बंद करना समस्या का हल नहीं है, प्रदूषण खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उधर, एनसीआर इलाके में अभी भी स्कूल बंद ही रहेंगे। इसी बीच दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें धुंध के चलते रद हो गई हैं। धुंध की वजह से यातायात पर भी काफी असर पड़ा है। सोमवार को करीब 69 ट्रेनें लेट हो सकती हैं, इसके अलावा 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, 8 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार ऑड -इवन के मुद्दे पर दोबारा एनजीटी के पास जाएगी और उनके नियमों पर पुनर्विचार की बात करेगी। इसमें बाइक चालकों व महिलाओं को छूट न देने के एनजीटी के आदेश के समीक्षा की मांग की जाएगी। सरकार की याचिका पर एनजीटी के रुख के बाद ऑड-इवन का भविष्य तय होगा। उधर, उपराज्यपाल ने पहले ही ऑड -इवन को मंजूरी देते समय कह चुके है कि इसे एनजीटी के आदेशों के हिसाब से ही लागू होगा।
- Advertisement -