- Advertisement -
धर्मशाला। भारतीय वायुसेना के LoC पार स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले (Air Strike) के बाद पाकिस्तान की किसी भी जवाबी कार्रवाई को देखते हुए धर्मशाला (Dharamshala) स्थित 19वीं सेना के योल हेडक्वार्टर (Yol headquarter) और फरसेठगंज कैंट क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। योल सैन्य क्षेत्र व फरसेठगंज कैंट क्षेत्रों में संचालित केंद्रीय विद्यालय व आर्मी पब्लिक स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
चंबा के बकलोह छावनी (Bakloh Cantt) एरिया में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सेना ने सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं। योल के आर्मी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya), कैंट बोर्ड हाई स्कूल, धौलाधार पब्लिक स्कूल मंगलवार को सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार से बंद रहे। सैन्य क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी कार्य ठप रहा। योल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाए नाकों के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
सेना की 19वीं कोर का हेडक्वार्टर है योल
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की यह बड़ी कार्रवाई है। बौखलाहट में पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई न करे, इसी एहतियात में सरकार ने सेना को अलर्ट पर रखा है। योल कैंट पठानकोट (Pathankot) से करीब 80 किलोमीटर दूर है। किसी भी आपात स्थिति में योल स्थित सेना की 19वीं कोर एक्शन में आ सकती है। पठानकोट का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के बार्डर के साथ लगता है।
- Advertisement -