- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है। अब हालात कुछ ठीक होते देख सरकार भी स्कूल खोलने का मन बना रही है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल (Schools) खोलने के आदेश दिए हैं। यहां 18 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए फैसला लिया है। पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में हिंट भी दिया था।
इस बाबत शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Education Minister Manish Sisodia) ने ट्वीट करके कहा, ‘दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है। अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा। बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।’
दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 13, 2021
बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona epidemic) को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। राजधानी के सभी स्कूल तभी से बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही हैं। अब कोरोना की रफ्तार थमने और कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूल खोलने के निर्देशों के साथ इससे जुड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं जैसे कि स्कूल आने वाले बच्चों का रिकॉर्ड रखना जरूरी होगा और इसे अटेंडेंस के रूप में नहीं इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि बच्चों का स्कूल आना या ना आना पूरी तरह से अभिभावकों की स्वेच्छा पर निर्भर होगा। इस दौरान स्कूलों में कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। स्कूल में सैनिटाइजेशन, निश्चित शारीरिक दूरी, मास्क पहनने जैसे अन्य नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
- Advertisement -