-
Advertisement
हिमाचल में कल से स्कूलों में लौटेगी रौनक, डेढ माह बाद खुलेंगे स्कूल
शिमला। हिमाचल के स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है। हिमाचल में सभी स्कूल (School) कल सोमवार यानी 13 फरवरी से खुल जाएंगे। करीब डेढ माह की सर्दियों की छुट्टियों के बाद छात्र एक बार फिर स्कूल पहुंचेंगे। वहीं कल से स्कूलों में टीचिंग स्टाफ (Teaching Staff) की हाजिरी (Attendance) बायोमीट्रिक और फेस स्कैनिंग (Biometric and Face Scanning)से लगेगी। डेढ़ माह बाद खुल रहे स्कूलों के लिए सरकारी और निजी स्कूल प्रबंधन ने तमाम जरूरी प्रबंध कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 800 शिक्षकों को मिलेगा पदोनत्ति का तोहफा, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया-मांगा ब्योरा
बता दें कि हिमाचल के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (Private and Govt School) में नर्सरी से 5वीं कक्षा की पढ़ाई 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी। जबकि छठी से 8वीं क्लास के छात्रों को भी स्कूल आना पड़ेगा। 9वीं क्लास में नए एडमिशन शुरू हो जाएंगे। वहीं, 10वीं से 12वीं तक के छात्रों को रिवीजन के लिए स्कूलों में बुलाया गया है। हालांकि हिमाचल में कोरोना के केस लगभग खत्म हो चुके हैं। बावजूद इसके शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी स्कूलों को एहतियात बरतने के साथ ही कोरोना से जुड़े निर्देश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group..