- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार की विज्ञान ग्राम योजना में सीएम जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत भी शामिल हुई है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार, योजना में मंडी, चंबा, शिमला, सिरमौर और कूल्लू जिले के एक-एक पंचायतें शामिल की गई हैं। इसी में सीएम के विधानसभा क्षेत्र की घाट पंचायत भी शामिल है।
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद के सदस्य सचिव कुनाल सत्यार्थी ने बताया कि सिरमौर जिले की मातल बकोक, शिमला की पिपलीधार, मंडी की घाट, कुल्लू की मोहिनी और चंबा की चांजू पंचायतों को योजना में शामिल किया गया है।
इन पंचायतों में विज्ञान की दृष्टि से विकास कार्य किया जाएगा। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी विज्ञान-तकनीकी विभाग और ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी है। दोनों विभागों ने सर्वे भी कर दिए हैं। इन पंचायतों में मशरूम कल्टीवेशन, सोलर पेसिव, जेरेनियम की खेती, पॉलिहाऊस, एलडीपीई पौंड सहित 19 कार्यों की लिस्ट जारी कर दी है। योजना में लिस्ट की गई तकनीकों के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुम्बई के साथ जल्द ही करार होना है।
- Advertisement -